सालों बाद 165 लोगों को मिले भू-खण्ड अधिकार-पत्र

छिन्दवाड़ा जिले में ग्राम चारगाँव प्रहलाद, कपरवाड़ी और मेघासिवनी निवासी 165 लोगों को सालों बाद भू-खण्ड अधिकार-पत्र मिले हैं। आबादी पट्टे के लिये ये लोग कई सालों से परेशान थे। ग्राम मेघासिवनी में 'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने उनकी इस परेशानी को दूर करते हुए सरकारी भूमि को आबादी भूमि घोषित करने का आदेश जारी किया और उन्हें भू-खण्ड अधिकार-पत्र सौंपे।